एक रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में छह में से एक महिला का अपने पति या साथी के हाथों प्रताड़ना होती है!
प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल ने पारिवारिक कलह और स्त्रियों की प्रताड़ना को राष्ट्रीय प्राथमिकता देने की बात कही है.
हाल ही में, नेशनल डे ऑफ़ एक्शन और अनतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पे, मेलबोर्न के फेडरेशन स्क्वायर पर एक साइलेंट फ़्लैश मोब ने डोमेस्टिक वायलेंस के खिलाफ नाटिका प्रस्तुत की!
हमारे सहयोगीअमित सारवाल ने बात की इस नाटिका और अभियान के पीछै मौजूद सख्शियत डॉ सोनिया सिंह से जो की मेलबोर्न स्तिथ शिक्षाविद और भारतीय समुदाय से जुड़े सामाजिक मुद्दों पर काफी अर्से से काम कर रही हैं.

Dr Sonia Singh Source: sonia singh