'ऑस्ट्रेलिया की भीषण बाढ़ जलवायु परिवर्तन का नतीजा': प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज़ी

Prime Minister Anthony Albanese (second-right) is seen during a visit to the Victoria State Control Centre, Melbourne. (AAP Image/Diego Fedele) Source: AAP / DIEGO FEDELE/AAPIMAGE
विक्टोरिया में बाढ़ के हालात गंभीर होते जा रहे हैं। राज्य के मध्य और उत्तर में कई कस्बे जलभराव के खतरे के चलते खाली करा दिए गए हैं। कुछ इलाके अब भी 2022 की बाढ़ के प्रभावों से जूझ रहे थे, और अब यह नई आपदा नई मुसीबतें लायी है। जहां राज्य सरकार ने प्रभावित लोगों को पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया है, वहीं प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज़ी का कहना है कि मौसम की यह अस्थिरता जलवायु परिवर्तन का सीधा परिणाम है।
Share