पदयात्री सुरक्षा सामान्य ज्ञान का विषय है, लेकिन सिर्फ़ इस बात पर निर्भर नहीं रहा जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया में सड़क नियम बनाये गए हैं ताकि हर वो कोई जो सड़कों और पगडंडियों पर निकले, सुरक्षित रहे।
प्रदेशों की अपनी नियमावली के अनुसार ये नियम अलग-अलग हैं, लेकिन इनमें अधिकारक्षेत्र के अनुसार भी अधिक अंतर नहीं आता।
ये नियम कड़े लग सकते हैं , लेकिन पदयात्री सड़क के सबसे संवेदनशील यात्रियों में से होते हैं। एनआरएमए (NRMA) से सड़क सुरक्षा विशेषज्ञ दिमित्रा व्लाहोमिट्रोस समझाती हैं।
"उम्र में हमारी सबसे छोटी और सबसे बड़ी जनसंख्या, और नशा किये हुए लोग [सड़क पर] सबसे संवेदनशील होते हैं।"

पदयात्री किसे कहते हैं?
'पदयात्री' की कानूनी परिभाषा आश्चर्यजनक रूप से वृहद है।
आरएसीवी (RACV) के योजना अध्यक्ष जेम्स विलियम्स समझाते हैं, "ऑस्ट्रेलिया में पदयात्री केवल वे नहीं हैं जो सड़क पर या पगडंडियों पर पैदल चलते हैं।"
[एक पदयात्री वह व्यक्ति हैं जो] सड़क पर साइकिल, या पहियों वाला कोई उपकरण जैसे स्केटबोर्ड, रोलर स्केट्स, रोलरब्लेड्स, व्हीलचेयर, और मोबाइल स्कूटर चला रहे हों।जेम्स विलियम्स, योजना अध्यक्ष, आरएसीवी (RACV)
सड़क पार करते समय पकड़े जाना
सड़क पर सुरक्षित रहने का अर्थ है कि पदयात्री (पेडेस्ट्रियन) ट्रैफिक सिग्नल का पालन किया जाए, और सड़क संभल कर पार करी जाए।
सड़क तब पर करें जब सिग्नल पर हरे आदमी का चिन्ह देखें। जब यह चिन्ह लाल रंग में चमक रहा हो, तब चलना न शुरू करें।
सिग्नल के लाल होने पर सड़क पार करने पर आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है। इसे आम तौर पर 'जेवॉकिंग' कहा जाता है, हालांकि ऑस्ट्रेलिया में यह एक कानूनी रूप से प्रयोग किया जाने वाला शब्द नहीं है।
पेडेस्ट्रियन काउंसिल ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया के संस्थापक-मुख्य सचिव हेरोल्ड स्क्रबी का कहना है, "यह अमरीकी तरीका है।"
"ऑस्ट्रेलिया में नियम बिलकुल साफ़ है। एक पदयात्री कभी भी सड़क पार कर सकते हैं, लेकिन ध्यान से। इस बात का भी ख़्याल रखना होगा कि यह किसी पेडेस्ट्रियन क्रॉसिंग के २० मीटर के दायरे में नहीं हो, और चमकते हुए लाल सिग्नल या लाल सिग्नल पर न हो।"
न्यू साउथ वेल्स में अगर आप चमकती हुए लाल पेडेस्ट्रियन सिग्नल पर चलना शुरू करते हैं, तो भी आप पर जुर्माना लग सकता है।

सड़क कहां से पार करें
जहां पैदल यात्री के लिए ट्रैफिक सिग्नल न लगा हो, ज़ेबरा क्रॉसिंग ढूंढें। यह सड़क का वह हिस्सा है जिस पर सफ़ेद पट्टियां पेंट की जाती हैं। गाड़ियों के लिए अनिवार्य है कि वे ज़ेबरा क्रासिंग से गुज़रते पदयात्री के लिए रुकें।
इस क्रासिंग को कभी-कभी थोड़ा उठा कर बनाया जाता है जिससे प्यार से 'वॉम्बेट क्रॉसिंग' कहा जाता है, यानी एक ऐसी ज़ेबरा क्रॉसिंग जिसे सड़क को थोड़ा उठाकर बनाया गया है।
इससे कई बार यह भ्रम भी पैदा होता है कि क्या यह पैदल यात्री क्रॉसिंग है या गतिरोध?
ऐसे में, दूसरे चिन्हों को देखिये: क्या एक पगडंडी आपको क्रॉसिंग तक ले जा रही है, या वहां दो चलते हुए पैरों वाला चिन्ह लगा है या नहीं। यह भी जांचिए कि क्या वहां 'no pedestrian access' का चिन्ह लगा है, या गतिरोध के आसपास कोई ऐसा बाड़ा लगाया गया है जिससे पैदल यात्री उसपर न जा सकें।
एक गतिरोध पर ज़ेबरा क्रॉसिंग की सफ़ेद पट्टियां नहीं बनाई जाती हैं, बल्कि पियानो की की जैसी सफ़ेद रेखाएं बनाई जाती हैं, जो दोनों ओर होती हैं।
सड़क सुरक्षित रूप से कैसे पार करें
अगर आसपास कोई क्रॉसिंग नहीं है तो ज़रूरी है कि पदयात्री सबसे सीधा और छोटा रास्ता लेकर सड़क पार करें। आम तौर पर यह सड़क पार की सीधी दिशा होती है। श्री विलियम्स समझाते हैं।
"लोगों को कई बार नहीं पता होता, लेकिन अगर सड़क पार करते समय आप किसी चलते वाहन के रास्ते में आते हैं तो यह कानून के विरुद्ध है, क्योंकि ज़ाहिर सी बात है, यह दोनों के लिए खतरा उत्पन्न करता है।"

क्या आप सड़क पर चल सकते हैं?
आपको जान कर आश्चर्य हो सकता है कि आपको सड़क पर चलने के लिए जुर्माना भरना पड़ सकता है।
दूसरे सड़क चालकों के बारे में विचार किये बिना सड़क अपर चलना अपराध माना जाता है। अधिकतर अधिकारक्षेत्रों में, फुटपाथ या प्राकृतिक पट्टी उपलब्ध होने की स्थिति में सड़क पर चलना अपराध माना जाता है।
अगर फुटपाथ या प्राकृतिक पट्टी नहीं है, तो पैदल यात्री सड़क पर चल सकते हैं।
श्री विलियम्स कहते हैं, "आरएसीवी यह सुझाता है कि आप ट्रैफिक की ओर मुंह करके चलें।"
"यह एक सुरक्षित आदत है कि आप आते हुए ट्रैफिक की ओर चेहरा कर के चलें, बजाय कि इसके कि आपके पीछे से गाड़ी आये।"
पदयात्रियों को पथ का प्रथम अधिकार है
चालकों को चाहिए कि वे ड्राइववे से निकलते समय पदयात्रियों को जाने का रास्ता दें। ऐसे ही नियमों का पालन शेयर्ड ज़ोन और पदयात्री क्रॉसिंग पर लागू है।

जुर्माने
आपके रहने की जगह आपके जुर्माने भी तय करती है।
उदाहरण के तौर पर, विक्टोरिया में सिग्नल तोड़ने के जुर्माने $96 से शुरू होते हैं, जिसमें पैदल क्रॉसिंग के 20 मीटर के दायरे में बिना सिग्नल सड़क पार करना, या सड़क पर चलना शामिल हैं।
श्री विलियम्स चेताते हैं, "पुलिस अधिकारी द्वारा दिए गए परिवहन निर्देश को न मानने का सीधा जुर्माना $385 का है।"
पैदल यात्री शिष्टाचार
कुछ ऐसे नियम जिन पर जुर्माना नहीं लगता, जैसे फुटपाथ पर चलते समय बायीं ओर ही चलें, या फ़ोन देखते हुए न चलें। आने जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए रास्ता बनाये रखें।
कभी-कभी सुरक्षा केवल मौलिक शिष्टाचार भर से सुनिश्चित की जा सकती है।
बेध्यानी में चलने वाले पदयात्री 'ज़ॉम्बी'
स्मार्ट फोनों की इस दुनिया में पदयात्रियों की ऐसी जनसंख्या तैयार हो गयी है जिसे ट्रैफिक और होने वाले खतरे, दोनों की ही चिंता नहीं होती।
दुनिया भर में 'पेडेस्ट्रियन ज़ॉम्बी' पाए जाते हैं और यह बहुत से सड़क हादसों के लिए ज़िम्मेदार होते हैं।हेरोल्ड स्क्रबी, मुख्य सचिव, पेडेस्ट्रियन काउंसिल ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया
सड़क पार करने के मौजूदा नियमों का पालन तब नहीं हो पाता जब कोई अपने फ़ोन पर व्यस्त हो, और इनको पूरी निष्ठां के साथ लागू भी नहीं किया जाता।
पेडेस्ट्रियन काउंसिल ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया की मांग है कि ध्यानभंग होने की स्थिति में सड़क पार करने को राष्ट्रीय अपराध बनाया जाना चाहिए ताकि व्यवहार में परिवर्तन लाया जा सके और लोगों की जान भी बचायी जा सके।
हेरोल्ड स्क्रबी का कहना है, "अगर सड़क पार करते समय आप कोई भी ऐसा उपकरण प्रयोग कर रहे हैं जो आपके हाथ के बराबर का है, और जिससे एक पुलिस अफ़सर के अनुसार आपका ध्यानभंग हो रहा है, तो हमारी मांग है कि इस पर $200 का जुर्माना लगाया जाए!
अपने राज्य में पदयात्री नियमों के लिए नेशनल ट्रांसपोर्ट कमीशन पर जाएं।






