कैसे करें आम कीट-पतंगों से अपने घर की सुरक्षा

Australia Explained - Pests

Pests can contaminate surfaces, spreading disease via the transmission of harmful pathogens Credit: aquaArts studio/Getty Images

सर्दी के मौसम का यह अर्थ नहीं है कि आपके घर में कीट नहीं होंगे। दीमक जैसे संक्रामक कीट साल भर फैल सकते हैं और सर्दियों के मौसम में चूहों को आपके घर में दिलचस्पी रहेगी। खटमल और कॉक्रोच से भी संधान रहने की आवश्यकता है। गंदगी फैलने से घर की कीमतों पर दुष्प्रभाव पड़ने तक, कीटों के फैलने के कई दुष्परिणाम हो सकते हैं। जानिए, कैसे कीटों को पहचाने, इनसे बचाव करें और निपटें।


मुख्य बिंदु
  • अमूमन सर्दियों के मौसम में चूहे घरों में बढ़ते नज़र आते हैं , लेकिन दीमक किसी भी मौसम में आपके घर को क्षति पहुंचा सकती है, और यह महंगा भी पड़ सकता है।
  • अपने घर को साफ़-सुथरा रखना, कीटों के घर में प्रवेश के विकल्पों को सीमित करना और उनके पनपने की परिस्थितियों को काम करना घर सुरक्षित करने के सबसे आसान तरीके हैं।
  • केवल व्यावसायिक तौर पर उपलब्ध कीटनाशकों का प्रयोग करें या किसी विशेषज्ञ की सहायता लें।

कीटनाशकों में ऐसे रसायन मौजूद होते हैं जो मानवों को हानि पहुंचा सकते हैं। कीटनाशक के विष का असर दो दिन के अंदर लक्षित होने लगता है।

अगर आप कीटनाशक के ज़हर से प्रभावित हुए हैं , या आपको लगता है कि आप इस ज़हर से प्रभावित हो सकते हैं तो तुरंत पॉइज़ंस इन्फॉर्मेशन सेंटर को 13 11 26 पर फ़ोन करें।

आपातकालीन परिस्थिति में ट्रिपल ज़ीरो (000) को एम्बुलेंस के लिए फ़ोन करें।

हर दिन शाम 5 बजे एसबीएस हिंदी का कार्यक्रम सुनें और हमें Facebook और TwitterX पर फ़ॉलो करें।


Share

Follow SBS Hindi

Download our apps

Watch on SBS

SBS Hindi News

Watch it onDemand

Watch now