हरियाणा के छोटे से शहर करनाल से २००५ में मास्टर्स की पढाई करने के लिये विकास शर्मा ऑस्ट्रेलिया आये और बस यहीं के होक रह गए.
विकास मानते हैं की उन्होंने कभी भी अपने ऑस्ट्रेलिया आने के निर्णय को गलत नहीं मना!
ऑस्ट्रेलिया में विकास ने बहुत कुछ सिखा और इस बदौलत आज सीनियर अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत हैं.
पर पढाई के अलावा विकास को गायकी और सितारों की आवाज़ों की नकल उतारना पसंद है.
परन्तु समय के अभाव में वह इसे प्रोफेशनल रूप से नहीं अपना सकते!
इस प्रतिभा को सामने लाने के लिये विकास ने फेसबुक के मध्यम से अपने वीडियो पोस्ट करने शुरू कर दिये और जल्द ही लोग उनका सिक्का मानाने लग गए हैं.
विकास शर्मा की इस प्रतिभा के बारे में अधिक जानने के लिये सुनिये अमित सारवाल की उनके साथ यह ख़ास बातचीत!