भारत के गुजरात से वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के पर्थ शहर में २००७ में हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट की पढाई करने आये असलम हेरंजा को फिल्मों का शोक बचपन से ही है.
पर्थ में पढाई के बाद रेस्टोरेंट्स में काम के साथ साथ असलम ने एक्टिंग के कुछ कोर्स भी कर डाले.

Heranja Aslam Source: Heranja Aslam
फिर थोड़ी बहुत लघु फिल्मों, रंग-मंच और विज्ञापनों में छोटी भूमिका में काम किया.
अब असलम ने भारत जाकर सड़क पर सावधानी बरतने से सम्बंधित एक लघु फिल्म बना डाली है.

Heranja Aslam Source: Heranja Aslam
फिल्म का नाम है बेटर लेट दैन नेवर.
वीडियो देखें लघु फिल्म - बेटर लेट दैन नेवर
इस फिल्म के बारे में विस्तार से जानने के लिये सुनिये अमित सारवाल की ख़ास बातचीत हेरंजा असलम के साथ.



