प्रति वर्ष १४ फरबरी से ८ मार्च के बीच विश्व के कई देशों में स्त्रियों और लड़कियों पर होने वाली प्रताड़ना के विरोध में वन बिलियन राइजिंग नाम के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.
विडियो देखें
इस कार्यक्रम में संगीत, नृत्य और अभिव्यक्ति के अन्य माध्यमों द्वारा लोगों को इस गंभीर मुद्दे के प्रति जागरूक करने की कोशिश की जाती है.
इस वर्ष सिडनी में हुए कार्यक्रम में भारतीय मूल की दो युवतियों पल्लवी और शिवानी कुमार ने बॉलीवुड नृत्य से समा बांधकर सब लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
विडियो देखें
इन दोनों का कहना है की इस कार्यक्रम में भारतीय मूल के लोगों को भाग लेते देख बहुत ख़ुशी हुई. पर यह दोनों चाहती हैं की अगले वर्ष यह संख्या और बढ़नी चाहिय्हे.
सिडनी में हुए वन बिलियन राइजिंग कार्यक्रम के बारे में अधिक जानने के लिये सुनिये अमित सारवाल की पल्लवी और शिवानी कुमार के साथ ख़ास बातचीत.