चिकित्सा की दुनिया में इसाबेल्ला प्लेन्स, कैनबेरा, की डॉ रश्मि शर्मा एक जाना-माना नाम हैं. रश्मि ने लंदन से डाक्टरी की डिग्री पाकर, ऑस्ट्रेलिया में प्रसूति और स्त्रीरोग विज्ञान में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की. २००७ से २०१४ तक वह मेडिकेयर लोकल की अध्यक्ष तथा कई अन्य मेडिकल संघटानों की सदस्य भी रह चुकी हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी में बतौर लेक्चरर भी कार्य किया है और आज कल यहाँ अद्जुन्क्त एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं. उनकी दिलचिस्पी स्त्री स्वस्थ्य, मधुरोग, एक्यूपंक्चर और चिकित्सा शिक्षण के क्षेत्र में है.
डॉ रश्मि शर्मा OAM मेडल से समान्नित

Dr Rashmi Sharma Source: Rashmi Sharma
डॉ रश्मि शर्मा को चिकित्सा और संव्यावसायिक संघटन के क्षेत्र में योगदान के लिये OAM मेडल से समान्नित किया गया है.
Share