Melbourne के वेस्टर्न सबर्ब Tarneit मेंअफ़्रीकी मूल के बच्चों के एक गुट ने पार्क में खेलने आये भारतीये मूल के बच्चों के साथ मार पीट तथा चोरी चकरी की घटना को अंजाम दिया.
इस बात की शिकायत भारतीये बच्चों के माता पिता ने स्थानिये पुलिस से भी की परन्तु कर्मचारियों के अभाव से ग्रस्त पुलिस इस मामलें में अपने हाथ बंधे होने की बात कहती है.
अब पीड़ित माता पिता और उनके मित्रों ने मिलकर एक्शन ग्रुप की शुरआत की है जो लोगों नेताओं और पुलिस को सामुदायिक सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिये हर संभव प्रयास करने के लिये तैयार है.
इससे पहले Tarneit में ही लोगों ने अपने घरों और गाड़ियों को चोरों से बचाने की बागडोर भी अपने हाथों मेंएक नयी Neighbourhood Watch योजना द्वारा ले ली है.
अमित सारवाल ने बात की इस एक्शन ग्रुप की शुरआत करने वालेTarneit निवासी ऋषि प्रभाकर तथा एक पीड़ित बच्चे के पिता से. आइये सुनिये इस मुलाकात को.