२०१६ के ओलिंपिक खेल ब्राज़ील के रिओ शहर में ५ अगस्त से २१ अगस्त २०१६ तक खेले जाएंगे!
इस बार २०६ देश और लगभग १०००० से भी ज्यादा खिलाडी भाग लेंगे २८ खेलों में जिनमे दिये जाएंगे ३०६ मेडल.
जनवरी २०१६ में ब्राज़ील में जिका वायरस का खतरनाक संक्रमण फैला था जो अब काबू में है पर इस संक्रमण का खेलों पर असर न पड़े इसके लिये जरूरी कदम लिये जा रहें हैं.
रिओ २०१६ की सफलता तथा जिका वायरस के खतरे पर नज़र रखने के लिये भारतीय ओलिंपिक एसोसिएशन मिलकर काम कर रही है अनतराष्ट्रीय ओलिंपिक कमिटी और वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन के साथ.

Three-month-old Daniel, who was born with microcephaly, undergoes physical therapy at the Altino Ventura foundation in Recife, Brazil Source: AP
भारत की ओलिंपिक तैयारी और जिका वायरस के खतरे के सिलसिले में अमित सारवाल ने बात की डेल्ही स्तिथ दी स्टेट्समैन अखबार के प्रिंसिपल कोरेस्पोंडेंट ईश्वर नाथ झा के साथ.

Ishwar Nath Jha Source: Ishwar Nath Jha