'जड़ों से जुड़े रहने के लिए ज़रूरी है हिंदी सीखना': हिन्दीकर्मी डॉ सुभाष शर्मा

डॉ सुभाष शर्मा सेंट्रल क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी में विभागाध्यक्ष हैं और पिछले 20 साल से मेलबर्न में हिंदी का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। Credit: Supplied by Dr Subhash Sharma
आगामी 10 जनवरी को अंतराष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया जा रहा है। मेलबर्न के भारतीय दूतावास में कविता गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा, जिसका नेतृत्व साहित्य संध्या समूह कर रहा है। इस संस्था के अध्यक्ष डॉ सुभाष शर्मा ने एसबीएस हिंदी से बात करते हुए भाषा में काव्य के महत्त्व पर बात की। साथ ही हिंदी दिवस जैसे आयोजनों की आवश्यकता पर भी चर्चा हुई। इसी के साथ हिंदी पर अपनी एक ख़ास कविता भी डॉ शर्मा ने साझा की।
Share