हमारे जीवन का सबसे बड़ा काम बच्चों का सही तरह से पालन-पोषण होता है.
भारत से ऑस्ट्रेलिया आकर बसे माता-पिता को पूर्व और पश्चिम में बच्चों की परवरिश और पालन-पोषण के तरीकों में अच्छा ख़ासा अंतर नज़र आता है!
यह अंतर तब और घर हो जाता है जब बात बच्चों के साथ अनुशासनात्मक कार्यवाही की आती है.

Ruchi Motial-Suri Source: Ruchi Motial-Suri
इसी अंतर को समझने के लिये अमित सरवाल ने बात की सिडनी स्तिथ सक्सेस कल्चर के अन्तर्गत पॉजिटिव पेरेंटिंग की कार्यशाला चलानी वाली विशेषज्ञा रूचि मोतीयाल-सूरी से!

Ruchi Motial-Suri Source: Ruchi Motial-Suri