परंतू घरों और जमीनों में निवेश करने वालों को इससे होने वाले फायदे या नुक्सान पर मत दो भागों में बटा सा हुआ है .
एक तरफ अर्थशास्त्रियों का मानना है की इसमें सुधार की आवश्यकता क़ाफ़ी समय से है,= वहीँ दूसरी और इस व्यवसाय से जुड़े लोग समझते हैं की रियतों को कम करने से मफ्ह्य वर्ग का नुक्सान होगा.
सिडनी स्तिथ निवेशकर्ता राजेश कुमार के अनुसार लोगों को नेगेटिव गेअरिंग वाली प्रॉपर्टीज में निवेश से बचना चािहए तथा पॉजिटिव गेअरिंग की तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है.