ऑस्ट्रेलियाई संस्थानों द्वारा भारतीय उपमहाद्वीप से प्राप्त शिक्षा उपाधि को मान्यता न देना एक बड़ी समस्या है.
इससे नए आये प्रवासियों को तो समस्या होती ही पर स्थानीय व्यवसाय और आर्थिक नुक्सान भी हैं.
इस मान्यता की प्रक्रिया के पीछे क्या औचित्य है और यह किस प्रकार से स्थानीय व्यवसायों पर असर डालता है, जानने के लिये सुनिये अमित सारवाल की कैनबेरा-स्तिथ नीति विशेषज्ञ उस्मान चौहान के साथ यह ख़ास बातचीत.

Usman Chohan Source: Usman Chohan


