पद्मश्री लीला सैमसन डांसर ही नहीं हैं. वह एक टीचर भी हैं, एक लेखिका भी हैं और भरनाट्यम तो अब उनके नाम से दुनियाभर में जाना जाता है. पैरामसाला में परफॉर्म करने के लिए सैमसन ऑस्ट्रेलिया आईं तो एसबीएस हिंदी से बातचीत में अपना दिल खोलकर रख दिया. उन्होंने बताया कि डांस उनके लिए क्या है और नई पीढ़ी को क्या करना चाहिए.
जो बीत गया, वो साथ रहे और आने वाले की बात रहे: लीला सैमसन
Leela Samson Source: Supplied
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध भरतनाट्यम नर्तकी लीला सैमसन पैरमसाला 2017 में परफॉर्म कर रही हैं. कुमुद मीरानी ने उनसे एक खास बातचीत में जाना कि डांस उनके लिए क्या है.
Share



