बीते कुछ दशकों में भारत में समुद्री खाद्य और एक्वाकल्चर टेक्नोलॉजी द्वारा मीठे पानी की मछलियों की पैदावार बढ़ाने की मांग कुछ तेज हो गयी है. ऑस्ट्रेलिया की मछली पालन संबंधी जानकारी और चिरस्थायी मछली पकड़ने का व्यवसाय न केवल देशी बल्कि भारत जैसे देशों में भी बढ़कर निर्यात और तकनीक का आदान प्रदान कर सकता है. हमने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक्वाकल्चर व्यवसाय और तकनीक के विषय में बात की उत्तर प्रदेश सरकार के फिशरी डिपार्टमेंट में निर्देशक के पद पर कार्यरत डॉ अरविन्द मिश्रा से.
भारत और ऑस्ट्रेलिया - एक्वाकल्चर ट्रेड की संभावनाएं
Fish seeds released by District Magistrate in aPilot Project at Rihand (Govind Sagar Reservoir) Sonbhadra, Uttar Pradesh, India Source: Dr Arvind Mishra
क्या आप भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक्वाकल्चर ट्रेड की संभावनाएं के बारे में जानते हैं?
Share