इंडिजेनस समुदाय की प्रतिष्ठित नेता डॉ लोवित्जा ओ'डॉनोह्यू का 91 वर्ष की उम्र में हुआ निधन

A supplied undated image obtained shows Dr Lowitja O'Donoghue posing for a photograph इन 2020. (AAP Image/Supplied by Lowitja Institute Communications, Leanne King) Credit: LEANNE KING/PR IMAGE
डॉ लोवित्जा ओ'डॉनोह्यू इंडिजेनस समुदाय की सबसे अधिक प्रतिष्ठित नेताओं में से एक थीं। उन्होंने 91 वर्ष की उम्र में, एडिलेड की गाहनु कंट्री में, निकट सम्बन्धियों के बीच अंतिम सांस ली। 1954 में नर्स प्रशिक्षण पाने वाली पहली एबोरिजिनल व्यक्ति बनने से 2008 में सरकार द्वारा जारी की गयी इंडिजेनस समुदाय को आधिकारिक क्षमायाचना के पीछे की प्रेरणा शक्ति होने तक, डॉ ओ'डॉनोह्यू ने एबोरिजिनल समुदाय के लिए कई कीर्तिमान स्थापित किये, और समुदाय को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई। उनका पूरा जीवन एक इंडिजेनस आदर्श है, जो अब लोवित्जा इंस्टिट्यूट के रूप में जीवंत रहेगा।
Share