मनमीत अलीशेर के हत्या आरोपी के ख़िलाफ केस ख़त्म, क्या कहता है परिवार?

Source: Supplied
ब्रिसबेन के बस ड्राइवर और गायक मनमीत अलीशेर की हत्या के बाद हत्या के आरोपी जिस शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसे अदालत ने मानसिक रोगी करार दिया है. 2 साल बाद अपने अंतिम निर्णय में अदालत ने कहा कि एंथनी नाम के इस शख्स को 10 साल तक मानसिक अस्पताल में रखा जाए. इस फैसले पर मनमीत के परिवार और नज़दीकी लोगों का क्या कहना है? सुनिए...
Share



