भारत में १९५६ में शुरू हुई आकाशवाणी धीरे-धीरे विदेशों में भी हिंदी भाषा सेवा के जरिये देश का नाम रोशन करने लगी.
वहीँ दूसरी ओर १९३२ में शुरू हुई बीबीसी एम्पायर सर्विस जो बाद में बीबीसी वर्ल्ड सर्विस के नाम से वियख्यात हुई, १९४० से बीबीसी हिंदी के माध्यम से भारत में अपने समाचार और विश्लेषण के अलग तरीके से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती रही है.
आइये सुनते हैं भारत के हिंदी भाषा रेडियो पर बीबीसी वर्ल्ड सर्विसेज के प्रभाव की कहानी अमित सारवाल की आल इंडिया रेडियो और बीबीसी में प्रसारक और वाचक के पद पर कार्य कर चुके अश्विनी त्यागी के साथ ख़ास बातचीत में.

Ashwini Tyagi Source: SBS Hindi