भारत स्थित लेखक डॉ आरूप के. चटर्जी ने लिख डाली ही भारतीय रेल की सांस्कृतिक जीवनी.
इनकी पुस्तक का नाम है - The Purveyors of Destiny.
और यह किताब भरी हुई है औपनिवशिक और आज़ादी के बाद के कुछ सुने और अनसुने किस्सों से.
इसके साथ ही इस पुस्तक में आरूप ने भारतीय सिनेमा साहित्य और विज्ञापनों की दुनिया के भी ढेर सारे उदहारण प्रस्तूत कर इस पुस्तक को रोचक बनाने की कोशिश की है.
आईये सुनिये डॉ आरूप के. चटर्जी के साथ अमित सारवाल की यह ख़ास बातचीत.

Arup K. Chatterjee Source: Arup K. Chatterjee