ऑस्ट्रेलिया में स्कूल पास युवाओं को क्यों नहीं मिल रहा काम?

Michael Ouzas Source: SBS
ऑस्ट्रेलिया में बेरोजगारी की दर में तो गिरावट आई है लेकिन ऐसे युवाओं की संख्या बढ़ रही है जो ग्रैजुएट हो चुके हैं लेकिन काम नहीं खोज पा रहे हैं. 25 साल तक युवाओँ में से 60 फीसदी स्कूल पास कर चुके हैं लेकिन फाउंडेशन फॉर यंग ऑस्ट्रेलियन कहती है कि इनमें से आधे अब भी फुल टाइम जॉब खोज रहे हैं. गैरथ बोरहैम की यह रिपोर्ट विवेक आसरी की आवाज में...
Share



