क्वींसलैंड में तूफ़ानी कहर की बाद पुनर्निर्माण हुआ शुरू

Army personal assist a family evacuating rising flood waters in Rosslea, Townsville. Source: AAP
क्वींसलैंड में सायक्लोन जेस्पर के बाद आयी बाढ़ के बाद हुए नुक़सान की अनुमानित क्षति कम से कम दो बिलियन डॉलर की है। ऐसे में राज्य के पर्यटन उद्योग को ख़ासा घाटा उठाना पड़ा है। प्रीमियर स्टीव माइल्स ने संयुक्त फ़ेडरल और राज्य फंडिंग की घोषणा की है जो पर्यटन उद्योग का समर्थन करेगी। राज्य के कई हिस्सों में क्रिसमस के बाद से बिजली गायब थी, जिसकी स्थिति अब लगभग सामान्य हो गयी है।
Share