ऑस्ट्रेलियाई के वेस्टर्न सिडनी से पूर्व फ़ेडरल सांसद और मैराथन धावक पैट फार्मर निकल पड़ें हैं अब एक नई चुनौती की ओर - 4600 किलोमीटर्स की एक लम्बी दौड़ भारत के दक्षिणी छोर में कन्याकुमारी से उत्तर में कश्मीर तक. इस ऐतिहासिक दौड़ को कैमरे में कैद करने का जिम्मा लिया है भारतीय मूल के जाने-माने ऑस्ट्रेलियन फिल्मकार अनुपम शर्मा ने. इस दौड़ का एक ही मकसद है भारत में लड़कियों की शिक्षा के लिये जागरूकता और अनुदान जुटाना.
भाग पैट भाग
Pat Farmer will end his run in the Himalayan Mountains Source: AAP
पैट फार्मर की 4600 किलोमीटर्स की एक लम्बी दौड़ भारत के दक्षिणी छोर में कन्याकुमारी से उत्तर में कश्मीर तक.
Share