क्या ऑस्ट्रेलियन झंडे को बदला जाना चहिये? यह एक ऐसा सवाल है जो लोगों में विवाद का विषय बन सकता है. वेस्टर्न यूनिवर्सिटी सिडनी के डॉ. बेंजामिन जोंस ऑस्ट्रेलियाई झंडे की ओर लोगों के विचारों और नजरिया को समझने के लिये शोध कर रहें हैं. लोगों के पास 26 जनवरी तक का समय है वेस्टर्न यूनिवर्सिटी सिडनी के सर्वेक्षण में ऑस्ट्रेलिया के झंडे के विषय में अपने विचारों और नज़रिये को रखने के लिये.
क्या ऑस्ट्रेलियन झंडे को बदला जाना चहिये?
Australian flag depicted on an Australian Defence Force uniform Source: AAP
क्या ऑस्ट्रेलियन झंडे को बदला जाना चहिये? यह एक ऐसा सवाल है जो लोगों में विवाद का विषय बन सकता है.
Share