एसबीएस हिन्दी के सभी कार्यक्रम आप सुन सकते हैं शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या एसबीएस ऑडियो ऐप पर, या एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल पर, या आप हमारी वेबसाइट से स्ट्रीम द्वारा हमें सुन सकतें है। आपको हमारे पॉडकास्ट एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन पर भी मिल सकते हैं।
विदेशी नौकरी छोड़ गांव लौटे शुवाजीत, बच्चों को अंग्रेज़ी सिखाकर बदली उनकी तक़दीर
IIM graduate Shuvajit leaves foreign job to educate village children Credit: Supplied
कोलकत्ता के शुवाजीत ने आईआईएम से पढ़ाई पूरी करने के बाद लंदन में नौकरी शुरू की थी। लेकिन अचानक उन्होंने विदेश की नौकरी और ज़िंदगी छोड़कर भारत लौटने का फ़ैसला किया। अपने गांव आकर उन्होंने बच्चों को अंग्रेज़ी पढ़ाना शुरू किया। शुरुआत में वे बच्चों से आपस में अंग्रेज़ी में बातचीत करवाते थे। आज उन्हीं की मेहनत से पढ़े बच्चे देश-विदेश में अच्छी नौकरियां कर रहे हैं।
Share