Singers who Sang for Kishore Kumar as an Actor.
Kishore Kumar & Shanker Jaikishen Source: Wikimedia
गौर तालाब है कि एक ज़माना ऐसा भी था जब मुहम्मद रफ़ी, मुकेश या हेमंत कुमार को किशोर कुमार से बेहतर गायक समझा जाता था। मिसाल के तौर पर नौशाद , मदन मोहन और कुछ अन्य संगीतकारों ने ५० के दशक के दौरान किशोर से प्लेबैक नहीं करवाया। और तो और फिल्म शरारत के अभिनेता किशोर कुमार थे मगर उस फिल्म में उन पर फिल्माए गए गीत गए मोहमद रफ़ी ने। आइये और जानकारी पाएं राजा वेंकटेस्वर से।
Share



