एसबीएस हिन्दी के सभी कार्यक्रम आप सुन सकते हैं शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या एसबीएस ऑडियो ऐप पर, या एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल पर, या आप हमारी वेबसाइट से स्ट्रीम द्वारा हमें सुन सकतें है। आपको हमारे पॉडकास्ट एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन पर भी मिल सकते हैं।
Stories from India: तृतीय लिंग की यह कलाकार बदल रही है रूढ़िवादी सोच के ढांचे

Krishna Mohini is breaking third gender stereotypes with her art in India. Credit: Credits: Kameshwar Yadav
कृष्ण मोहिनी, तीसरे लिंग की एक कलाकार, भारतीय ट्रेनों में लंबे समय से चले आ रहे रूढ़िगत व्यवहार को बदल रही हैं। भीख मांगने की परंपरा से दूर, वह यात्रियों के सामने नृत्य प्रस्तुत करती हैं और स्पष्ट कहती हैं कि वह कला के सम्मान के लिए आई हैं, न कि ताली या भीख के लिए। उनकी पहल से यात्रियों का नजरिया बदला है। लोग स्वेच्छा से उनकी मदद भी करते हैं। वे कहती हैं कि अब ताली सम्मान की है, न कि मजबूरी की।
Share







