Stories from India: कैसे राजस्थान के यह डॉक्टर अनाथ बच्चों को सरकारी नौकरियों तक पहुंचा रहे हैं

Dr. Bharat Saran teaching students

Dr Bharat Saran with his students from the village. Credit: Credits: Kameshwar Yadav

राजस्थान के बाड़मेर ज़िले में ऐसे बच्चे, जो कभी मज़दूरी करते थे, मंदिरों के पास पेड़ों के नीचे रहते थे या स्कूल छोड़ने को मजबूर थे, आज सरकारी नौकरियों और देश के शीर्ष मेडिकल संस्थानों तक पहुंच रहे हैं। यह बदलाव संभव हुआ है डॉ भरत सारण की पहल से, जिन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर और अनाथ बच्चों के लिए निःशुल्क आवासीय शिक्षा की व्यवस्था की। यह कहानी शिक्षा के ज़रिये बदलती ज़िंदगियों की है।


एसबीएस हिन्दी के सभी कार्यक्रम आप सुन सकते हैं शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या एसबीएस ऑडियो ऐप पर, या एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल पर, या आप हमारी वेबसाइट से स्ट्रीम द्वारा हमें सुन सकतें है। आपको हमारे पॉडकास्ट एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन पर भी मिल सकते हैं।


Share

Follow SBS Hindi

Download our apps

Watch on SBS

SBS Hindi News

Watch it onDemand

Watch now