एसबीएस हिन्दी के सभी कार्यक्रम आप सुन सकते हैं शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या एसबीएस ऑडियो ऐप पर, या एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल पर, या आप हमारी वेबसाइट से स्ट्रीम द्वारा हमें सुन सकतें है। आपको हमारे पॉडकास्ट एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन पर भी मिल सकते हैं।
Stories from India: भारतीय नौसेना के रिटायर्ड इंजीनियर कुंदन बने ट्रांसजेंडर फुटबॉल टीम के कोच

Transgender Players in action in the eastern city of Jamshedpur, India. Credit: Image credit: Supplied by Jamshedpur FC
भारतीय नौसेना के रिटायर्ड इंजीनियर और पूर्व राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल खिलाड़ी कुंदन चंद्र ने जमशेदपुर में ट्रांसजेंडर समुदाय के साथ मिलकर सात फुटबॉल टीमें गठित कर एक मिसाल कायम की है। शहर में फुटबॉल की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए वे जमशेदपुर फुटबॉल क्लब लीग के अंतर्गत इन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देते हैं और उन्हें सिर्फ खिलाड़ी के रूप में ही पहचान देते हैं।
Share










