सरॉगसी चिक्तिसा जगत का एक ऐसा वरदान है जो उन दम्पतियों की मदद के लिये है जिन्हे अपना बच्चा करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
भारत के गुजरात राज्य में सरॉगसी और IVF की विशेषयज्ञ डॉ नयना पटेल के अनुसार भारत में सरॉगसी की प्रसिद्धि का कारण चिकित्सा सुविधाओं के स्तर मैं हुए सुधार, विदेशों में सरोगेसी के द्वारा बच्चों की कमी को पूरा करने की मांग, और यहाँ स्वस्थ्य औरतों की कोक की उपलब्धि है.
गत वर्ष नवंबर में सुप्रीम कोर्ट ने एक आदेश के जरिये विदेशी दम्पतियों के सरॉगसी द्वारा बच्चा करवाने की प्रक्रिया पर पाबन्दी लगा दी.
क्या विदेशी दम्पतियों के भारत में सरॉगसी द्वारा बच्चा करवाने पर पाबन्दी लगाना से सब ठीक हो जाएगा?