दिल्ली की जानी-मानी युवा कलाकार मल्लिका तनेजा ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न शहर में अपना बोल्ड सोलो-एक्ट ‘थोड़ा ध्यान से’ प्रस्तूत कर रही हैं.
मल्लिका का सोलो एक्ट २०१२ में दिल्ली में हुए बलात्कार की घटना से प्रेरित है.
‘थोड़ा ध्यान से’ में भारत में लड़कियों पर ख़ास तौर पे उनके पहनावे को लेकर किये जाने वाली टिप्पणियों और महिलाओं पे होने वाले अत्याचार के खिलाफ रंग मंच के माध्यम से आवाज़ उठा रही हैं.
‘थोड़ा ध्यान से’ के बारे में अधिक जानने के लिये सुनिये मल्लिका तनेजा के साथ अमित सारवाल की ख़ास बातचीत.

A woman pays respect on the second anniversary of the deadly gang rape of a student on a bus in New Delhi. Source: AP

mallika taneja Source: mallika taneja