इस बार, राष्ट्रपति ट्रंप ने बिना किसी शोर शराबे यानि प्रेस, कैमरा आदि के बिना नये निर्देश जारी किये।
ईराक का नीम सूची से हटाया गया है क्योंकि ईराकी सरकार ने नयी जाँट पड़ताल प्रणाली लागु की है । इसके साथ ही सेक्रेटरी ऑफ स्टेट श्री रेक्स टिलरसन ने इस बात की तरफ ध्यान भी दिलाया कि स्वयं घोषित इस्लामिक स्टेट के विरुद्ध लड़ाई में अमेरिका के साथ, इराक एक महत्वपूर्ण प्रतिनिधि है।
यह नये निर्देश 16 मार्च से लागु होंगे।
***



