पिछले करीब तीन सालों में अफ़रोज़ शाह और उनके साथ जुड़े कई हज़ारों स्वयंसेवकों ने मुंबई के वर्सोवा बीच की काया पलट कर दी है. इस अभियान के चलते वर्सोवा बीच से करीब 10 मिलियन किलो की गन्दगी निकली गयी है.
उनके इस प्रयास के लिए अफ़रोज़ शाह को 2016 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा 'चैंपियंस ऑफ़ दी अर्थ' पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया. वो ये पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले भारतीय हैं. उनके इस प्रयास के चलते इस साल, 20 वर्षों से भी अधिक समय बाद, वर्सोवा बीच पर ओलिव रिडली कछुओं के बच्चे दिखाई दिए. प्रस्तुत है अफ़रोज़ शाह के साथ ये बहुत ही ख़ास मुलाक़ात




