कोविड प्रतिबंधों से कुछ ऐसे बाहर निकलेगा विक्टोरिया

Victorian Premier Daniel Andrews has announced the state's roadmap out of coronavirus lockdown.

Victorian Premier Daniel Andrews has announced the state's roadmap out of coronavirus lockdown. Source: AAP

विक्टोरिया में कोविड संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. हालांकि वहां चौथे चरण के प्रतिबंधों को 2 हफ्तों के लिए बढ़ाया गया है लेकिन रविवार 6 सितंबर को राज्य के प्रीमियर डेनियल ऐंड्रयूज ने इन प्रतिबंधों के हटाने के लिए राज्य सरकार की योजना पेश की है. जिसके तहत पांच चरणों में ये प्रतिबंध हटाए जाएंगे.


विक्टोरिया सरकार ने कोरोना लॉकडाउन के प्रतिबंधों को 13 सितंबर की वर्तमान समय-सीमा के बाद 2 और हफ्तों के लिए बढ़ा दिया है.

बताया गया है कि इसके बाद मेलबर्न और क्षेत्रीय विक्टोरिया में ये प्रतिबंध अलग-अलग तरीकों से पांच चरणों में हटाए जाएंगे और अंतिम कथित कोविड नॉर्मल कदम तभी उठाया जाएगा जबकि राज्य में करीब 28 दिनों तक कोई नया मामला दर्ज ना हो.


मुख्य बातें:

  • विक्टोरिया सरकार ने कोविड-19 प्रतिबंधों से बाहर निकलने के लिए पांच चरणों का एक ब्यौरा पेश किया है. 
  • ये चरण तभी पूरे माने जाएंगे जबकि नए कोविड संक्रमण के मामले इनमें निर्धारित संख्या से कम होंगे.
  • प्रीमियर डेनियल ऐंड्रयूज ने उम्मीद जताई है कि विक्टोरिया के लोग नियमों का पालन करेंगे ताकि वो 'कोविड-नॉर्मल' क्रिसमस मना सकें.

प्रमीमियर डेनिएल एंड्रूज़ ने कहा कि वह जानते हैं कि कई विक्टोरिया वासियों के लिए ये ख़बर मुश्किलों भरी है.

यहां सुनिए, पूरी कहानीः

डेनियल ऐंड्रयूज कहते हैं,"अगर हम जल्दबाज़ी में प्रतिबंध हटाते हैं. तो बहुत संभावना ये है कि हम कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की शुरुआत कर देंगे. हम लॉक डाउन से इस तरह नहीं भाग सकते. इससे बाहर निकलने के लिए हमें ठोस और सुरक्षित कदम उठाने होंगे."

आगामी सप्ताहांत यानी रविवार 13 सितंबर से रात में लगने वाला कर्फ्यू एक घंटा देरी से शुरू होगा. यानी रात 8 बजे की बजाय 9 बजे से लागू होगा और सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा.

A general view of La Trobe Street in Melbourne, Thursday, 3 September, 2020.
A general view of La Trobe Street in Melbourne, Thursday, 3 September, 2020. Source: AAP

घर से बाहर व्यायाम करने की समय सीमा को बढ़ा कर दोगुना कर दिया है, जिसका मतलब है कि अब लोग एक घंटे की बजाय दो घंटे अपने घर के 5 किलोमीटर के दायरे में व्यायाम कर पाएंगे.

नए 'सोशल बबल' नियम के मुताबिक किसी घर में अकेले रहने वाले शख्स को एक नामित आगंतुक को बुलाने की इजाज़त होगी.

कहा गया है कि प्रतिबंध हटाने के प्रत्येक चरण का पूरा होना कोरोना संक्रमण के नए मामलों पर निर्भर होगा और ये यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न और यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू इंग्लैंड की 'मॉडलिंग' द्वारा नियंत्रित किया जाएगा.

प्रतिबंध हटाने की प्रक्रिया

योजना के मुताबिक अगर 28 सितंबर तक नए मामलों की संख्या प्रतिदिन 50 से कम रहती है तो किसी घर में सार्वजनिक सभा को दो घरों से आने वाले 5 लोगों तक बढ़ाया जा सकता है. कुछ छात्रों की स्कूलों में वापसी हो सकती है. और कुछ कार्यस्थलों को फिर से खोला जा सकता है.

योजना के मुताबिक प्रतिबंधों को हटाने का तीसरा चरण 26 अक्तूबर से निर्धारित किया गया है. हालांकि इसकी सबसे बड़ी शर्त ये होगी कि तब तक हर रोज सामने आने वाले कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 5 से कम होनी चाहिए.

इसके बाद कर्फ्यू हटाया जा सकेगा. घर से निकलने पर लगे प्रतिबंधों को हटाया जा सकेगा और रीटेल और हॉस्पिटेलिटी से जुड़े व्यवसाय खुल सकेंगे.

इस स्टेज में महामारी विज्ञान की रिपोर्ट के आधार पर कक्षा 3 से 10 तक के बच्चों की चरणबद्ध स्कूलों में वापसी हो सकेगी. विक्टोरिया के शिक्षा मंत्री जेम्स मार्लिनो कहते हैं कि शिक्षक छात्रों को हर संभव सहायता देने के लिए तैयार हैं.

योजना के मुताबिक अभी प्रतिबंध हटाने के चौथे चरण को शुरू करने की तारीख 23 नवंबर रखी गई है. इसके बाद विक्टोरिया के लोगों को घर से बाहर 50 की संख्या में एकत्रित होने की अनुमति होगी.

इसे साथ ही किसी घर में 20 आगंतुकों का स्वागत किया जा सकेगा. साथ ही रीटेल और दूसरे हॉस्पिटेलिटी से जुड़े व्यवसाय खुल सकेंगे.

Victorian Premier Daniel Andrews has confirmed some COVID-19 restrictions will soon be eased but Melbourne's curfew will remain until at least October 26.
Victorian Premier Daniel Andrews has confirmed some COVID-19 restrictions will soon be eased but Melbourne's curfew will remain until at least October 26. Source: AAP

इस बीच ग्रामीण और क्षेत्रीय विक्टोरिया में कोरोना संक्रमण के बहुत कम मामलों के साथ माना जा रहा है कि तीसरे चरण के प्रतिबंधों में मध्य सितंबर के बाद ढील दी जा सकेगी.

वहीं राज्य के व्यवसायिक समूहों ने चिंता जताई है कि सरकार ने आने वाले कई हफ्तों में कमज़ोर व्यवसायों के लिए पर्याप्त परिवर्तन नहीं किए गए हैं.

प्रधानमंत्री स्कॉट म़ॉरीसन ने कहा है कि लॉकडाउन में बढ़ोतरी का मतलब है कि इसका राज्य और देश की अर्थव्यवस्था को और नुकसान होगा जिससे कई और नौकरियां जाने का ख़तरा है.

विक्टोरियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पॉल ग्वेरा का कहना है कि व्यवसायों को सख्त प्रोटोकॉल के साथ खुलने की इजाज़त दी जानी चाहिए.

व्यवसायों को दोबारा खुलने के लिए उम्मीद की ज़रूरत है. और सरकार को किसी भी फैसले में सभी समुदायों का खयाल रखना चाहिए. लोगों को जीवित रखना ज़रूरी है, हम मानते हैं, लेकिन सरकार का ये भी काम है कि वह अर्थव्यवस्था और नौकरियों को भी ज़िंदा रखे.

हालांकि प्रीमियर डेनियल ऐंड्रयूज का कहना है कि अगर अभी जल्दबाज़ी में प्रतिबंधों का हटाया जाता है तो व्यवसाय कुछ ही हफ्तों के लिए खुल पाएंगे और उन्हें दोबारा बंद करने की नौबत आ सकती है.

उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य के लोग प्रस्तावित रोडमैप की शर्तों का पालन करेंगे ताकि राज्य कोविड नॉर्मल क्रिसमस मना सके.

कोरोनावायरस से संबंधित किसी भी खबर को अपनी भाषा में पाने के लिए आप sbs.com.au/coronavirus पर जा सकते हैं.


Share
Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand