हाल ही में प्रकाशित एक नयी रिपोर्ट - ‘Perceptions of Parenting: Mapping the Gaps between Expert and Public Understandings of Effective Parenting in Australia’ - के अनुसार ज्यादातर लोगों का मानना है की पालन-पोषण का मुख्य लक्ष्य खुशी प्राप्त करना है!
परन्तु क्या यह सही लक्ष्य है? क्या पालन-पोषण का लक्ष्य ख़ुशी हासिल करना है? या इसका लक्ष्य बच्चों की क्षमता संवृद्धि करना है?
पालन-पोषण के सही लक्ष्य और चुनातियों का जानने के लिये सुनिये अमित सरवाल की ख़ास बातचीत सिडनी स्तिथ सक्सेस कल्चरकी विशेषज्ञा रूचि मोतीयाल-सूरी से!

Ruchi Motial Suri Source: Ruchi Motial Suri