क्यों और कैसे बने परमानेंट रेजिडेंट से ऑस्ट्रेलियाई नागरिक?

Cheti cha uraia na pasi ya Australia

Cheti cha uraia na pasi ya Australia Source: SBS

कुछ लोगों के लिये ऑस्ट्रेलिया की परमानेंट रेजीडेंसी पाने के बाद सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो जाता है की वह यहाँ की नागरिकता लें या नहीं?


migration
Seema Chauhan Source: Seema Chauhan

कुछ लोगों के लिये ऑस्ट्रेलिया की परमानेंट रेजीडेंसी पाने के बाद सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो जाता है की वह यहाँ की नागरिकता लें या नहीं?

गोल्ड कोस्ट स्तिथ माइग्रेशन विशेषज्ञ सीमा चौहान बताती हैं की जहाँ ऑस्ट्रेलिया की पेरमन्नेट रेजीडेंसी के अपने फायदे हैं वहीँ नागरिकता लेने से यह दुगने हो जाते हैं.

पर वह यह भी साफ़ करती है की जहाँ ऑस्ट्रेलियाई सरकार को दोहरी नागरिकता से कोई आपत्ति नहीं है वहीँ भारत की सरकार ऐसा नहीं होने देती.

पेरमन्नेट रेसिडेंट्स से ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता पाने की प्रक्रिया और उससे जुडे फायदों के बारे में जानिये अमित सारवाल की गोल्ड कोस्ट स्तिथ माइग्रेशन एजेंट और विशेषज्ञ सीमा चौहान के साथ इस ख़ास बातचीत में.

 

 

 


Share

Follow SBS Hindi

Download our apps

Watch on SBS

SBS Hindi News

Watch it onDemand

Watch now