अमेठी की शिक्षिका ममता सिंह ने घर पर लाइब्रेरी खोल कर क्षेत्र को दी एक नई पहचान

Library at Mamta Singh's home Credit: Mamta Singh
अमेठी की एक शिक्षिका ममता सिंह ने अपने घर पर एक लाइब्रेरी स्थापित की है जो लोगों के लिए 24 घंटे खुली रहती है और यह पूरी तरह निशुल्क है। यहाँ से सब्ज़ी वाले, इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर और अन्य कार्य करने वाले सब लोग किताबें ले जाते हैं। आज ममता सिंह की ये लाइब्रेरी पूरे क्षेत्र की पहचान बन चुकी हैं। अमेठी पोस्ट ऑफिस में जब कोई भारी पार्सल आता है, तो पोस्टमैन समझ जाता है कि ये उसी गाँव की लाइब्रेरी की किताबें होंगी। इस लाइब्रेरी में विदेशों से भी किताबें भेजी गयी हैं।
Share