जी20 शिखर सम्मेलन के समापन के साथ प्रधान मंत्री अल्बनीज़ी ने सहयोग और जलवायु पर दिया ज़ोर

Anthony Albanese (left) said urgent action was needed to prevent further exacerbation of climate change. Source: Getty / Dan Kitwood
G20 ने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण पर अब तक का अपना सबसे कड़ा बयान जारी किया है, जिसमें क्षेत्रीय लाभ के लिए बल प्रयोग की निंदा की गई है। लेकिन बैठक में जहां यूक्रेन पर आम सहमति बनी, वहीं आर्थिक विकास और जलवायु परिवर्तन भी एजेंडे में प्रमुखता से शामिल रहे। ऑस्ट्रेलिया ने दोनों विषयों पर अपनी बात रखने की कोशिश की है।
Share