एसबीएस हिन्दी के सभी कार्यक्रम आप सुन सकते हैं शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या एसबीएस ऑडियो ऐप पर, या एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल 
फ़ेडरल चुनाव 2025: किस राजनीतिक दल ने किए बेहतर आवास योजनाओं के वादे?

Prime Minister Anthony Albanese (left) and Opposition Leader Peter Dutton shake hands ahead of the second leaders' debate of the 2025 federal election campaign at the ABC Studios in Parramatta, Sydney, Wednesday, April 16, 2025. (AAP Image/Pool) NO ARCHIVING, POOL Credit: ABC POOL/AAPIMAGE
ऑस्ट्रेलिया में चुनावी मुद्दों में आवास एक प्रमुख मुद्दा बनकर उभरा है, दोनों प्रमुख दल इस संकट से निपटने के लिए वोटरों के सामने अपनी योजनाएं पेश कर रहे हैं। प्रधान मंत्री एंथनी अल्बानीज़ी ने पहली बार घर खरीदने वालों के लिए 5 प्रतिशत जमा योजना और 100,000 नए किफायती घरों के निर्माण का वादा किया है। वहीं, विपक्षी नेता पीटर डटन ने वित्तीय दबाव को कम करने के लिए पहली बार घर खरीदने वालों को कर कटौती के रूप में ब्याज भुगतान की अनुमति देने का प्रस्ताव दिया है। हालांकि, मेलबर्न यूनिवर्सिटी के रियल एस्टेट विशेषज्ञ प्रोफेसर पीयूष तिवारी ने चेतावनी दी है कि अकेले सरकार द्वारा किफायती घर बनाना ही इस संकट का एक स्थायी समाधान नहीं है।
Share







