हाइड्रोजन इलेक्ट्रिक गाड़ियाँ पर्यावरण सहायक मानी जाती है क्योंकि यह गैस की जगह पानी छोड़ती हैं।और अब यह आस्ट्रेलिया में भी लॉच होने जा रही हैं। टोयोटा की यह कार है - मिराय. जापानी भाषा में इसका अर्थ है- भविष्य । और यह बिजली से चलने वाली गाड़ी है लेकिन बिना बैटरी के।
मेलबर्न की हाब्सन बे काउन्सिल दो सप्ताह के लिये इसका प्रयोग कर रही है। इसके अलावा काउन्सिल की योजना है अपने क्षेत्र में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन लगाने की। अब चाहे हाइड्रोजन बनाना और उसको कहीं स्टोर करना काफी मँहगा है लेकिन हॉब्सन बे की मेयर का कहना है कि पर प्रकार के विकल्प तलाशना सही है।
उधर मेलबर्न में एक कार डीलर आलोक कुमार भी इस कार को लेकर उत्साहित हैं क्योंकि, यह पर्यावरण सहायक है। वह कहते हैं कि चाहे अभी इसकी परीक्षण हो रहा है , इसलिये कुछ समय लगेगा लेकिन यह एक प्रगतिशील कदम हैं।
उनका कहना है कि इसमें कोई शक लहीं है कि अभी यह मँहगी है और इसकी रनिंग कास्ट भी अधिक रहेगी लेकिन जब इसका उत्पाद किसी सस्ते देश जैसे चीन आदि में होगा और साथ ही जब इसकी पहुँच आम लोगों तक बढ़ेगी तो अपने आप ही इसकी लागत कम हो जायेगी।
टोयोटा आस्ट्रेलिया के मैथ्यू मेक्लॉड का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि अमरीका की तरह, आस्ट्रेलिया भी हाइड्रोजन भरने के स्टेशन आदि में व्यय या निवेश करेगा ताकि लोगों में इस कार के प्रति इच्छा जागे और उन्है इसे चलाने में असुविधा भी नहीं हो।
***




