'The Outback Alliance' को अमरीका स्थित Pew Charitable Trusts का समर्थन प्राप्त है। इस 'आउटबैक एलाएंस' संगठन का कहना है कि फेडरल पॉलिसीज् बनाने में, दूरदराज़ क्षेत्रों का और मूलनिवासी समुदाय अधिक प्रतिनिधित्व होना चाहिये । संगठन का उद्देश्य है कि प्रादेशिक क्षेत्रों में बिजनेस विस्तार से लेकर स्वास्थ्य सेवाओं के लिये एक द्वीपक्षीय पॉलिसी बनायी जाये। इसका सुझाव है कि आउटबैक समुदाय के लीडरस् के साथ सलाह मशवरा करके पॉलिसी बनाने से न सिर्फ पर क्षेत्र में फायदा होगा ब्लकि पैसे में भी बचत होगी।
क्षेत्रीय और दूरदराज़ आस्ट्रेलिया की समस्याओं के लिये बना एक संगठन

Revellers are seen during the annual Ute Muster celebration in the small NSW town of Deniliquin, on Saturday, September 29, 2018. Source: AAP/Perry Duffin
क्षेत्रीय आस्ट्रेलिया और दूरदराज़ क्षेत्र से दस गैर सरकारी संगठनों ने एक गठबंधन बनाया है ताकि सरकारें, क्षेत्रीय समुदाय का समस्याओं पर बेहतर ढंग से सोच सकें। नये 'Outback Alliance' का कहना है कि उन्हें आशा है कि इस गठबंधन से क्षेत्रीय समस्याओं और परेशानियों के बारे में राजनीतिकों में जागुरुकता जागेगी। अनीता बरार द्वारा प्रस्तुत यह रिपोर्ट...
Share



