50 से ऊपर की आयु के लोगों के लिये जो क्रिकेट में रुची रखते हैं और खेलते हैँ, उनके लिये हुयी एक पहल - ओवर 50 क्रिकेट वर्ड कप ।
पिछले तीन हफ्तों से, सिडनी में. कनाडा, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, वेल्स, इंग्लैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और मेज़बान आस्ट्रेलिया की टीमों ने खेल में भाग लिया। और यह इतना सफल रहा कि अब यह 2020 में , दक्षिण अफ्रीका केपटाउन में दोहराया जायेगा।
इस बार फाइनल में थे आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान और यह कप जीता है आस्ट्रेलिया ने।




