Pinky Beauty Parlour challenges "Gora Rang" rhetorics

Pinky Beauty Parlour

Source: Supplied

Hindi film Pinky Beauty Parlour has been screened at many international film festivals. With many awards to his credit already, writer-actor-director of the film Akshay Singh shares the journey of this film.


अक्षय सिंह ऐक्टर बनना चाहते थे. बचपन से. तब से, जब उन्हें पता नहीं था कि ऐक्टर कैसे बनते हैं और लिखना ऐक्टिंग से अलग होता है या नहीं. क्योंकि वह लिखने लगे थे, ऐक्टिंग से भी पहले. और जब उन्हें समझ आई, तब तक वह अपनी फिल्म 'पिंकी ब्यूटी पार्लर' की स्क्रिप्ट के एक दर्जन से ज्यादा ड्राफ्ट्स लिख चुके थे. लेकिन फिल्म बनने से पहले अक्षय सिंह ऐक्टर बन गए.

Akshay Singh
Source: Supplied

विकल्प, चितकबरे, बात बन गई और घायल वंस अगेन में ऐक्टिंग करने के दौरान भी अक्षय के अंदर 'पिंकी...' चलती रही थी. इसलिए जब इसे बनाने की बात आई, तो उन्होंने अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया. वह याद करते हैं, "डर तो लग रहा था. सब लोग कह रहे थे कि ऐसी फिल्में चलती नहीं हैं. रिस्क ले रहे हो. लेकिन मुझे अपनी कहानी पर, अपनी स्क्रिप्ट पर भरोसा था."

अक्षय की फिल्म 'पिंकी ब्यूटी पार्लर' 20 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में दिखाई गई है. इस फिल्म ने कई अवॉर्ड्स जीते हैं. और अब यह भारत में रिलीज होने को तैयार है. बहुत कम फिल्में होती हैं जो रिलीज होने से पहले ही हिट हो चुकी हों. अक्षय सिंह की बतौर निर्देशक यह पहली फिल्म है. पूरा इंटरव्यू सुनिए और जानिए कि इस फिल्म को लेकर कितने जज्बाती हैं अक्षय.

Follow us on Facebook.

 


Share
Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand