Warrantless stop-and-search regulation in Melbourne: here's what you need to know

Bonhi Chowdhury

Civil lawyer Banhi Banerjee explains the new Stop and Search without warrant regulation in the Melbourne CBD area. Credit: Supplied by Victoria Police and Banhi banerjee

With Melbourne’s CBD and other areas now designated a warrantless stop-and-search zone, general practitioner lawyer Banhi Banerjee breaks down what these new police powers actually mean. She explains why residents should not be alarmed, what rights every individual still holds, and the safe, lawful steps to take if approached by police. The conversation also outlines the formal complaint mechanisms available should anyone feel unfairly targeted or treated improperly under the updated regulations.


Disclaimer: The views presented in this interview are of general nature. SBS neither agrees nor disagrees with them. For your specific situation, consult an expert.

This podcast has been transcribed with the help of AI. Know more here.

Find all our podcasts here at:  SBS Hindi Podcast Collection. You can also tune in to SBS Hindi at 5 pm on SBS South Asian on digital radio, on channel 305 on your television, via the SBS Audio app, or stream from our website.

बीते सप्ताहंत से विक्टोरिया की राजधानी मेलबर्न में सीबीडी, डॉकलैंड्स, साउथ बैंक

समेत कई इलाकों में पुलिस को किसी भी व्यक्ति को बिना वारंट के रोककर उनकी तलाशी

लेने का अधिकार मिल गया है। पुलिस का कहना है कि ऐसा सार्वजनिक सुरक्षा बनाए रखने के

लिए किया जा रहा है, लेकिन प्रवासी समुदायों में इसको लेकर कई सवाल हैं। हाल ही में

विक्टोरिया में मशीती बैन भी लगाया गया है। ऐसे में धार्मिक कारणों से पास रखे जाने

वाले शस्त्र जैसे कि किरपाण को लेकर चिंताएं बन गई हैं। इस नए नियम को गहराई से समझने

के लिए हमने बात की बॉनी चौधरी से जो कि डबल क्वालिफाइड सिविल लॉयर हैं और दोनों,

ऑस्ट्रेलिया और भारत में वकालत का लाइसेंस रखती हैं। [संगीत बजता है] तो बॉनी शुरू

करते हैं और समझते हैं कि यह नया जो स्टॉप एंड सर्च का नियम है, जो यह नई ताकत है,

इससे विक्टोरिया पुलिस आखिर कर क्या सकती है? और अब तक जो लागू नियम है, यह उनसे कैसे

अलग है?

सो वृषाली जी, यह जो कानून के बारे में हम बात कर रहे हैं, यह बिल्कुल भी नये नहीं

कानून नहीं है। दिस इज द कंट्रोल ऑफ वेपंस एक्ट नाइनटीन नाइंटी

उसके तहत

विक्टोरिया पुलिस का

यह

राइट है कि अगर उनको लगे कि कोई अनलॉफुल वेपन कैरी कर रहे हैं, तो उनको स्टॉप एंड

सर्च कर सकते हैं। सो द रेलेवेंट लॉ इज कंट्रोल ऑफ वेपंस एक्ट नाइनटीन नाइंटी एंड

कंट्रोल ऑफ वेपंस रेगुलेशन ट्वेंटी ट्वेंटी वन। सो यह बिल्कुल भी नया नहीं है। बट व्हाट

हैज़ हैप्पेन इन लास्ट कपल ऑफ डेज दे हैव एडेड। सो विक्टोरिया पुलिस कैन डिक्लेयर एन

एरिया एज डेसिग्नेटेड एरिया वेयर दे कैन स्टॉप एंड सर्च पीपल फॉर वेपंस। व्हिच आर

नॉट फायर आर्म्स। सो वेपन्स अदर देन फायर आर्म्स। आपको पता है कि लास्ट फ्यू मंथ्स जो

हो रहा है, यह बहुत सारे प्रोटेस्ट एंड, एंटी इमिग्रेशन रैलीस। इसमें वायलेंस

आउटब्रेक हो रहा है। माय अंडरस्टैंडिंग इज इन आर्डर टू कंट्रोल दैट एंड प्रिवेंट पीपल

ब्रिंगिंग वेपंस टू द रैली एंड स्टफ, दे हैव एक्सटेंडेड देयर पावर टू

डिक्लेयर अ

डेसिग्नेटेड एरिया टू मेलबर्न सीबीडी एंड दैट डिक्लरेशन इज देयर फॉर कमिंग सिक्स

मंथ्स व्हेयर द पुलिस कैन स्टॉप सम वन एंड सर्च देम फॉर

वेपंस विदाउट अ वारंट। यही चेंज है

-लॉ में और यह नया कुछ नहीं है। -तो बॉनी इसमें जो सेफगार्डिंग मेकैनिज्म है

हां।

वो क्या है? क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि प्रवासी समुदाय ऐसी खबरें सुनकर के डर जाते

हैं। माइग्रेंटस के लिए, खासकर के जो लोग नए हैं उनके लिए एक जैसे कहते हैं न नर्वसनेस

-हो जाती है। -आई अंडरस्टैंड, आई अंडरस्टैंड। देखिए इसमें

नर्वस होने की बात नहीं है। दिस इस डिजाइन्ड टू प्रोटेक्ट द पीपल हु आर नॉट डूइंग

एनीथिंग रंग। आपका राइट्स भी है वहां पर। एज अ सिटिजन और एज अ मेंबर ऑफ द कम्युनिटी। तो

अगर पुलिस आपको स्टॉप करें टू सर्च यू, आई थिंक व्हाट यू नीड टू डू? फर्स्ट यू हैव

टू आस्क द रीजन। तो आप उनको पूछ सकते हैं कि क्यों आप मुझे स्टॉप किया, सर्च करना चाहते

हैं तो दे हैव टू एक्सप्लेन यू द रीजन सो देट दे हैव टू डू इट सो फर्स्ट दैट। देन

व्हेन दे, यू नो सर्च यू। यू शुड बी काल्म एंड लेट देम डू देयर जॉब। दे कैन आस्क यू टू

रिमूव योर जैकेट, रिमूव थिंग्स फ्रॉम योर पॉकेट, रिमूव योर

हेडवेयर और समथिंग। सो अगर करना चाहते हैं तो दे कैन अंडर दिस लॉ। आफ्टर

दे गेव यू द रीजन दे कैन सर्च योर बिलॉन्गिंग्स और अगर आप कार में है तो वो

आपकी कार भी सर्च कर सकते हैं। तो

व्हाट वी शुड डू? वी शुड लेट देम सर्च एंड वन्स दे सर्च अवर बॉडी और द कार

दे नीड टू मेक ए रिकॉर्ड ऑफ द सर्च कि क्या हुआ यह सर्च के अंदर

एंड व्हाट यू शुड डू? यू शुड आस्क फॉर ए कॉपी ऑफ द सर्च। यू कैन आस्क फॉर द कॉपी

ऑफ द रिकॉर्ड ड्यूरिंग दैट आफ्टर दैट सर्च एंड इवन लेटर। यू हैव वन आवर आफ्टर

द डे टू आस्क फॉर द रिकॉर्ड ऑफ द सर्च। तो ये भी आप कर सकते हैं।

यानी कि आप एक पूरी कॉपी मांग सकते हैं उनसे जो भी उन्होंने सर्च किया, जो भी उन्होंने

रिपोर्ट की और घबराने वाली कोई बात नहीं है।

नहीं, अगर आपके साथ नहीं है कोई वेपन तो घबराने वाली बात तो कुछ है ही नहीं।

और अगर है भी तो पुलिस शायद उनको सीज करेंगे। फिर

दे हैव टू फॉलो द प्रोसेस। आई अंडरस्टैंड दैट फॉर रिलीजियस परपज

फ्यू पीपल नीड टू कैरी सम काइंड ऑफ लाइक टोकन, एज यू नो टोकन वेपंस। दे माइट

टेक दैट एंड देन दे हैव टू ब्रिंग दैट होल थिंग टू द कोर्ट। सो यू विल गेट द चांस टू

एक्सप्लेन योरसेल्फ, योर रीजंस

इन आर्डर टू चार्ज यू विद समथिंग और एक्यूस यू विद समथिंग। दे नीड टू

प्रोवाइड योर रीजन, आई मीन योर बैकग्राउंड एंड एवरीथिंग कि आप कोई वह

लेकर कोई वायलेंस करना चाहते हैं, यह उनको प्रूव करना पड़ेगा। अगर ऐसा कुछ नहीं है,

आपका ऐसा कोई बैकग्राउंड नहीं है, आपका ऐसा कोई इंटेंशन नहीं प्रूव होता है तो इट विल

-गो नो वेयर। -जी।

सो इसमें इतना घबराने की कोई बात नहीं है। पुलिस को यह पावर दिया गया है टू

प्रोटेक्ट द पीपल। सो आई थिंक इफ वी कैन टेक इट लाइक दैट देयर इस नथिंग टू वरी अबाउट।

और हमने बात की कि अगर आपको रोका जाता है तो आपके क्या अधिकार हैं। लेकिन एक जो

आर्गुमेंट हमेशा आता है बॉनी वो होता है डिस्प्रपोर्शनेट पुलिसिंग का। कई बार

इन ताकतों का इस तरह से भी प्रयोग किया जा सकता है जहां लोगों को थोड़ा डर लग सकता है।

ऐसे में-जो कुछ कम्युनिटी है, जो खास समुदाय हैं, जैसे कि प्रवासी हो गए या जो नए

स्टूडेंट्स आते हैं या हम जिन्हें कह सकते रेशियल माइनॉरिटीज वहां पर जिस तरीके का एक

माहौल होता है, क्या वह ज्यादा वल्नरेबल होते हैं? क्या ज्यादा संवेदनशील होते हैं

और उनको किस तरीके से अपने लिए तैयारी करके रखनी चाहिए?

आई वुड सजेस्ट टू प्रोटेक्ट योरसेल्फ, डोंट कैरी एनीथिंग विच कैन कॉल एज अ

वेपन और अगर आपको लगे कि पुलिस कोई ऐसे टारगेट करके आपको सर्च किया है

और आपको हर्ट किया है और कोई भी ऐसा चीज हुआ है विच शुड नॉट हैपन, देयर

आर

पाथवेज टू कंप्लेंट अगेंस्ट पुलिस एक्शन। सो आई कैन गिव यू द वे दैट यू कैन

लॉज अ कंप्लेंट अगेन्स्ट पुलिस एक्शन सो फर्स्ट दे आप विक्टोरिया पुलिस की

वेबसाइट में जाकर उन लोगों का कंप्लेंट का एक्शन है। यू कैन लॉज योर कंप्लेंट थ्रू

देयर और आप कंप्लेंट पोस्ट भी कर सकते हैं। देयर इज अ कंप्लेंट फॉर्म दैट यू कैन कलेक्ट

फ्रॉम विक्टोरिया पुलिस एंड देन यू कैन राइट योर कंप्लेंट एंड पोस्ट इट टू देम। यू

कैन इवन गो टू लोकल पुलिस स्टेशन टू लॉज अ कंप्लेंट अगेंस्ट पुलिस एक्शन। देयर इज अनदर

स्टेज दैट इंडिपेंडेंट बोर्ड पेस्ट एंटी करप्शन कमीशन व्हिच इस्ट कॉल्ड आई बैक। आप

वहां पर भी पुलिस एक्शन के अगेंस्ट कंप्लेंट लॉज कर सकते हैं। अगर आपको लगे कि कुछ रंग

हुआ है आपके साथ। देयर आर टू मोर वेज टू लॉज अ कंप्लेंट अगेंस्ट पुलिस एक्शन। यू कैन गो

टू विक्टोरिया इक्वल अपॉर्चुनिटी एंड ह्यूमन राइट्स कमीशन

वहां भी आप कंप्लेंट लॉज कर सकते हैं

और यू कैन गो टू ऑस्ट्रेलियन ह्यूमन राइट्स कमीशन। वहां पर भी आप कंप्लेंट लॉज कर सकते

हैं। अगर आपको लगे कि आपके साथ कुछ गलत हुआ है। सो देयर आर वेज टू प्रोटेक्ट

-एंड यू नो पीपल इन विक्टोरिया। -कुल मिलाकर बोनी हम यह कहना चाह रहे हैं कि

यह जो नियम लागू किया गया है, जो कि नया भी नहीं है, वह दरअसल ज्यादा सार्वजनिक

-सुरक्षा देने के लिए किया जा रहा है। -बिल्कुल बिल्कुल। पुलिस का काम है कि जो कुछ

गलत नहीं कर रहे हैं उनको प्रोटेक्ट करना और यह जो रैलिस हो रहा है रिसेंटली और जो

वायलेंस आउटबर्स्ट हो रहा है, यह एक प्रिवेंटिव मेजर भी है उसके टुवर्ड्स

क्योंकि जो यह वेपंस ला रहे हैं, यह सब रैली में और अटैक कर रहे हैं। पुलिस को और

अदर पीपल को उनको अगर लगे कि कोई हमें स्टॉप कर सकते हैं और पुलिस जस्ट टू गेट डस

वेपंस इट विल एक्ट एस अ प्रिवेंटिव मेजर टू स्टॉप देम डूइंग ऑल दिस एज द पर्पस ऑफ द

होल न्यू रेगुलेशन

इज टू गिव पुलिस पावर टू स्टॉप दिस वायलेंट एक्ट हैपनिंग इन द फ्यूचर। मुझे लगता है कि

जनरल पब्लिक को इसमें डरने की कोई बात नहीं है।

प्रस्तुत किए गए अंश में प्रकट विचार

व्यक्ति के निजी हैं। अपनी विशेष परिस्थिति के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें। एसबीएस न ही

इनसे सहमत है, न ही असहमत। इस अंश को आपके लिए एसबीएस हिंदी से प्रस्तुत किया विशाल

जैन ने।

END OF TRANSCRIPT

Share
Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand