ऑस्ट्रेलिया में कैसे मनाया जाता है बॉक्सिंग डे?

Portrait of an excited beautiful girl wearing dress and sunglasses holding shopping bags

All you need to know about Boxing Day in Australia - Getty Source: Moment RF / Witthaya Prasongsin/Getty Images

ऑस्ट्रेलिया में बॉक्सिंग डे एक अनोखा व्यापारिक और सांस्कृतिक संगम है। हालांकि इस दिन की देश में ख़ास धार्मिक मान्यता नहीं है, लेकिन यह क्रिसमस के उत्सव के अतिरिक्त दिन के रूप में देखा जा सकता है। इस दिन लोग बार्बिक्यु लंच आयोजित करते हैं, क्रिकेट मैच और प्रख्यात सिडनी-होबार्ट यॉट रेस देखते हुए परिवार के साथ समय बिताते हैं। वहीं कई ऑस्ट्रलियाई इस दिन सस्ते दामों पर खरीददारी करना पसंद करते हैं।


मुख्य बिंदु
  • बॉक्सिंग डे पर लगने वाली सेल साल का सबसे बड़ा सेल सप्ताह होता है।
  • ऑस्ट्रेलिया में इस दौरान खरीदी गयीं अधिकांश वस्तुएं गारंटी के साथ आती हैं।
  • जहां त्योहार के मौसम में सेल $23-25 बिलियन तक की होती है, अकेले बॉक्सिंग डे का व्यापर 3-4 बिलियन डॉलर का होता है।
वेस्टर्न क्रिस्चियन क्रिसमस उत्सव के बाद बॉक्सिंग डे 26 दिसंबर को मनाया जाता है और ऑस्ट्रेलिया में इस दिन सार्वजानिक छुट्टी होती है।

बॉक्सिंग डे का उद्गम ब्रिटिश इतिहास से आता है, जहां इस दिन कामगारों को क्रिसमस के डब्बे यानी बॉक्सेस दिए जाते थे।

मोनाश यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर रिलीजियस स्टडीज़ से प्रोफेसर कांस्टेंट म्यूस कहते हैं कि क्रिसमस बॉक्स दिए जाने की प्रथा सोलहवीं शताब्दी से प्रचलन में है।

"यह मन से दिया जाने वाला उपहार था जो लोग कामगारों और सौदागरों को देते थे। यह प्रचलन सोलहवीं और सत्रहवीं शताब्दी में शुरू हुआ। और यह केवल परिवार में ही नहीं, उन लोगों के लिए भी होता था जो आपकी मदद करते थे, या पूरे सप्ताह काम करते थे, जहां शायद रविवार को छुट्टी मिल जाया करती थी," वे समझाते हैं।

वे आगे बताते हैं कि बॉक्सिंग डे शुरू किया गया ताकि सामाजिक भेदभाव को कम किया जा सके। लेकिन उन्नीसवीं सदी के आखिर से लेकर बीसवीं सदी की शुरुआत में यह दिन आराम करने का, खेलकूद का, और ऑस्ट्रेलिया की प्रसिद्द बॉक्सिंग डे सेल का प्रतीक बन गया।
Brian Walker Head shot.png
Brian Walker, CEO and Founder of Retail Doctors Group

बॉक्सिंग डे सेल

चाहे अपने लिए हो, या अपनों के लिए, उपहार खरीदना मिलियनों ऑस्ट्रेलियाई लोगों का शौक है।

बॉक्सिंग डे की सेल एक बेहतरीन मौका है जब लोग कपड़ों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक, सब कुछ बेहद सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं। ब्रायन वॉकर रिटेल डॉक्टर्स ग्रुप के संस्थापक और मुख्य सचिव हैं। वे कहते हैं यह ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़े दिनों में से एक है जहां अनगिन दुकानों में बड़ी छूटें दी जाती हैं।

वे कहते हैं, "बॉक्सिंग डे की सेल साल के रिटेल कैलेंडर का सबसे बड़ा हिस्सा है। 26 दिसंबर से शुरू होकर यह सेल एक सप्ताह तक चलती है। इस पूरे दौरान ऑस्ट्रेलिया भर में करीब 23 से 25 बिलियन डॉलर की बिक्री होती है, जिसमें से 3 से 4 बिलियन डॉलर का कारोबार अकेले बॉक्सिंग डे पर होता है।"

बॉक्सिंग डे की परंपरा 1980 के दशक से शुरू हुई जब इस प्रथा पर बड़े डिपार्टमेंट स्टोरों का दबदबा हुआ करता था। लेकिन अब परिवेश बदल गया है।

श्री वॉकर समझाते हैं कि वैश्विक खुदरा बाज़ार का परिवेश '80 के दशक से अब तक बहुत बदल गया है।

"अब बाज़ार में कई खिलाड़ी हैं, ज्यादा मांग है, ज्यादा उत्पाद है। बाज़ार में खुदरा विक्रेताओं के लिए अब प्रतियोगिता बढ़ गयी है। इसी के साथ खरीददारों के लिए प्रतियोगिता बढ़ गयी है, विकल्प बढ़ गए हैं। सही शोध के साथ खरीददार कई फायदेमंद सौदे कर सकते हैं," वे समझाते हैं।
Australians Celebrate Boxing Day Under COVID-19 Restrictions
MELBOURNE, AUSTRALIA - DECEMBER 26: People shop at Cotton On during the Boxing Day sales at Chadstone the Fashion Capital (Photo by Naomi Rahim/Getty Images) Credit: Naomi Rahim/Getty Images

खरीददारी के इस अनुभव को पूरा कैसे जियें

ऑस्ट्रलियन स्टाइल इंस्टिट्यूट की संस्थापक लौरेन डि बार्तोलो का कहना है बॉक्सिंग डे फैशन और आम जीवनशैली के उद्योग के लिहाज़ से प्रमुख कारोबार का समय है। लेकिन यह केवल एक ही सेल समय हो, ऐसा नहीं है।

बॉक्सिंग डे से पहले अक्टूबर और नवम्बर में क्लिक फ्रेंज़ी सेल, और नवम्बर के आखिर में ब्लैक फ्राइडे और साइबर मंडे सेल भी कारोबार का बड़ा समय होते हैं।

"बॉक्सिंग डे वो दिन है जब आप उन चीज़ों की खरीददारी करते हैं जो लंबे समय से आपकी सूची पर हैं। आप जानते हैं कि इस समय आपको यह चीज़ें काफी सस्ते में मिल जाएंगी," सुश्री डि बार्तोलो कहती हैं।

साल का सबसे बड़ा सेल का समय नवम्बर मध्य से जनवरी के आखिर तक होता है। श्री वॉकर बताते हैं कि इस समय लगभग 70 बिलियन डॉलर का कारोबार अपेक्षित रहता है।

आपको ऑनलाइन या स्टोर में बॉक्सिंग डे के अच्छे सौदे मिल सकते हैं, लेकिन ऑनलाइन खरीदी करते समय सतर्क रहना ज़रूरी है।
विक्रेता को पहचानिये और सुनिश्चित कीजिये कि उनकी ऑनलाइन प्रक्रिया सुरक्षित है। बैंक जानकारी की जाँच कीजिये और यह भी सुनिश्चित कीजिये कि सभी सुरक्षा ऐप भी सुचारु हैं, लेकिन मुझे लगता है सबसे अधिक, विक्रेता को पहचानना ज़रूरी है। वेबसाइट सुरक्षित होनी चाहिए। हर विश्वसनीय विक्रेता के ट्रांसक्शन पाथवे और वेबसाइट सुरक्षित होते हैं।
ब्रायन वॉकर
क्या आप बॉक्सिंग डे पर स्टोर में जाकर खरीददारी करने वाले हैं?

पहले से शोध कर योजना बनाना आपके अनुभव को बेहतर कर सकता है और आपकी मनचाही चीज़ों तक आपको ज़्यादा आसानी से पहुंचा सकता है।

सुश्री डि बार्तोलो बताती हैं कि खरीददारी करना और मनचाहे ऑफर पाना एक भावनात्मक अनुभव भी है, और इसीलिए यह खरीददारी के लती लोगों को अपनी ओर और भी खींचता है।

"शोध करना अच्छा है, खासकर तब जब आप इस वर्ष सीमित बजट पर हों। यह तब और भी ज़रूरी हो जाता है जब सेल समय के विज्ञापन आपको बजट से ऊपर खर्चा करने के लिए आसानी से प्रोत्साहित कर सकते हैं। ये सभी विज्ञापन हमसे खर्चा करवाने के लिए ही बनाये जाते हैं," वे चेताती हैं।

अगर आप शोध कर के मॉल नहीं जाना चाहते हैं, तो सुश्री डि बार्तोलो चेताती हैं कि अपना बजट ध्यान में रखते हुए सारी खरीददारी करें।

"दिमाग में एक हिस्सा होता है जिसे रेटिक्युलर एक्टिवेटिंग सिस्टम कहते हैं। यह आपके यह आपकी शैली के मनोविज्ञान को नियंत्रित करने वाला हिस्सा है। यह हमें वैसी ही चीज़ें ढूंढने के लिए प्रेरित करता है जिन्हें हम पहले से जानते हैं। इसका मतलब ये, कि आप वैसे ही कपड़े ढूंढ सकते हैं जैसे आपके पास पहले से हैं," वे समझाती हैं।

गैर-ज़रूरी खरीददारी से बचने के लिए अपनी अलमारी और घर को एक बार देख लें, और फिर इन सेल ऑफरों का फायदा लेने के लिए निकलें।
LaurenDiBartolo.JPG
Australian Style Institute Founder Lauren Di Bartolo

बजट बनाएं और अधिक खर्चा करने से बचें

मेलबर्न बिज़नेस स्कूल से फाइनेंस की प्रोफेसर नाडिया मसूद कहती हैं कि सेल के इस मौसम में बजट बनाना बेहद ज़रूरी है। अपनी खरीददारी के लिए एक नियत रकम तय करें और उतने में ही सारी शॉपिंग करें।

वे समझाती हैं, "यह ज़रूरी है कि आप अपनी आय के स्त्रोतों की सूची बनाएं। फिर खर्चों की सूची बनाएं। कुछ खर्चे अनिवार्य होते हैं, जो हमारे नियंत्रण के बाहर होते हैं। इन्हें बंधा खर्चा या फिक्स्ड एक्सपेंस कहा जाता है। दुसरे खर्चे हमारी मर्ज़ी पर निर्भर करते हैं। इन मर्ज़ी के खर्चों पर आपका पूर्ण नियंत्रण होता है।"

वे सुझाती हैं कि उपभोगताओं को बॉक्सिंग डे को एक ऐसे मौके के रूप में देखना चाहिए जहां वे अपने बंधे खर्चे को कम कर सकते हैं।

"अगर आपके बच्चे बढ़ती उम्र के हैं, तो आप उनके लिए कपड़े और जूते खरीदेंगे ही, लेकिन आप आगे तक की तैयारी कर सकते हैं। आप इन ज़रूरी सामान को आने वाले समय के लिए सेल के दौरान ही खरीद सकते हैं," वे कहती हैं।

ऑस्ट्रेलियाई उपभोगता अधिकार समझें

ऑस्ट्रेलियाई उपभोगता होने के नाते यह आवश्यक है कि आप यह समझें कि आपके अधिकार सर्वथा सुरक्षित हैं, और यह आपके लिए कई तरह के सिरदर्द बचा सकते हैं।

अगर आपका खरीदा हुआ सामान खराब निकलता है या अपने विवरण से मेल नहीं खाता, तो आप इसे बदलवा सकते हैं, पैसे वापिस ले सकते हैं या ठीक करवा सकते हैं। इसलिए आवश्यक है कि अपने बिल की प्रति संभाल कर रखें, और समस्या होने पर विक्रेता से संपर्क करने में न हिचकिचाएं।

एनएसडब्लू फेयर ट्रेडिंग कमिश्नर नताशा मान कहती हैं कि ऑस्ट्रेलिया में खरीदे गए अधिकांश सामान उपभोगता गारंटी के साथ आते हैं। यह सुनिश्चित करता है कि सामान जिस उद्देश्य से खरीदा जा रहा है, वह पूरा हो।

"उत्पाद मान्य गुणवत्ता के होने चाहिए। वे सुरक्षित होने चाहिए, जो लम्बे समय तक चलें। वे मान्य दिखने भी चाहिए, जिनमें कोई खरोंच या डेंट न हों," सुश्री मान कहती हैं।
Australians Celebrate Boxing Day
Boxing Day sales are an excellent opportunity for shoppers to grab deals on everything from electronics to clothing - Getty Credit: Diego Fedele/Getty Images
वे आगे कहती हैं कि इससे अंतर नहीं पड़ता कि आपने सामान ऑनलाइन खरीदा है या स्टोर से। आपके अधिकार वही रहते हैं। अगर आपने सामान विदेशी विक्रेता से खरीदा है, तो मामला कभी-कभी पेचीदा भी हो सकता है। ऐसे मौके भी आ सकते हैं जहां आपको आपके पैसे वापिस न मिलें।

"बॉक्सिंग डे सेल के दौरान आप ध्यान रखें कि आप वही खरीद रहे हैं जो आपको चाहिए, क्योंकि सेल के दौरान हर वस्तु पर रिफंड उपलब्ध हो ऐसा ज़रूरी नहीं," सुश्री मान बताती हैं।

हालांकि खरीददारी ऑस्ट्रेलिया में बॉक्सिंग डे का एक बड़ा हिस्सा है, लेकिन इसका एक नर्म सामाजिक परपेक्ष्य भी है।

सुश्री डि बार्तोलो कहती हैं कि यह लोगों को साथ लाने का मौका है, एक साथ आराम से बैठकर क्रिसमस के बचे हुए खाने का आनंद उठाने का दिन है।

"बॉक्सिंग डे का अर्थ सिर्फ यह कि पैसे खर्चे जाएं, या बाजार जाया जाये। इसके मर्म में, बॉक्सिंग डे कई ऑस्ट्रेलियाइयों के लिए क्रिसमस का त्योहार मनाने के सारे उत्साह के बाद के आराम का दिन है," सुश्री डि बार्तोलो सुझाती हैं।

Share
Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand
ऑस्ट्रेलिया में कैसे मनाया जाता है बॉक्सिंग डे? | SBS Hindi