एसबीएस हिन्दी के सभी कार्यक्रम आप सुन सकते हैं शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या एसबीएस ऑडियो ऐप पर, या एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल पर, या आप हमारी वेबसाइट से स्ट्रीम द्वारा हमें सुन सकतें है। आपको हमारे पॉडकास्ट एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन पर भी मिल सकते हैं।
दस साल बाद फिर शुरू होगी मलेशिया एयरलाइंस की फ्लाइट MH370 की खोज

The shadow of a Royal New Zealand Air Force P3 Orion is seen on low level cloud while the aircraft searches for missing Malaysia Airlines Flight MH370 in the southern Indian Ocean, near the coast of Western Australia. (AP Photo/Rob Griffith) Credit: AAP/Dan Himbrechts, Dr Surendra Rauniyar
मलेशिया एयरलाइंस की उड़ान MH370 की तलाश एक दशक से अधिक समय बाद फिर से शुरू होने जा रही है। यह विमान कुआलालंपुर से बीजिंग जाते समय 239 लोगों के साथ रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था। दक्षिणी हिंद महासागर में यह नई खोज निजी समुद्री रोबोटिक्स कंपनी ओशन इन्फिनिटी द्वारा उन्नत तकनीक की मदद से की जाएगी, ताकि विमानन जगत की सबसे बड़ी पहेलियों में से एक को सुलझाया जा सके। हालांकि, यात्रियों के परिजन खोज की शर्तों में पारदर्शिता और मलबे की बरामदगी की संभावनाओं को लेकर स्पष्ट जानकारी की मांग कर रहे हैं।
Share











