गहनों को बेचकर, पटियाला की सुषमा ने बनाया 100 से अधिक दुर्घटनाग्रस्त कुत्तों का आश्रय

सुषमा सिंह ।
पशु प्रेम ही इनका जीवन हैं, पटियाला की सुषमा सिंह अपनी पूरी सैलरी बेज़ुबान पशुओं की देखरेख में लगा देती है। अपने गहने तक बेच दिए , रोज़ 200 से अधिक कुत्तो को खाना खिलाती हैं, सौ के करीब कुत्तो को अपने घर पर रखती है। सुषमा को इन पशुओं की सेवा के लिए 24 घंटे अब कम पड़ते हैं।
Share