मुश्किल है बहुसांस्कृतिक समुदायों के लिए ऑस्ट्रेलियाई राजनीति की राह

Australia’s newly-elected MPs pose for a photograph at Parliament House in Canberra. Source: AAP / BIANCA DE MARCHI/AAPIMAGE
ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा संसद अब तक की सबसे बहुसांस्कृतिक संसद भले हो, लेकिन एक शोध में पाया गया है कि बहुसांस्कृतिक व्यक्तियों को ऑस्ट्रेलियाई राजनीति में आने के लिए कई बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। हाल के समय में यह मांग बढ़ी है कि सभी समुदायों का राजनैतिक प्रतिनिधित्व बढ़ना चाहिए। ऐसे में क्या हैं इस शोध के सुझाव और किसने करवाया है इसे, आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में।
Share




