एसबीएस हिन्दी के सभी कार्यक्रम आप सुन सकते हैं शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या एसबीएस ऑडियो ऐप पर, या एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल पर, या आप हमारी वेबसाइट से स्ट्रीम द्वारा हमें सुन सकतें है। आपको हमारे पॉडकास्ट एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन पर भी मिल सकते हैं।
Stories from India: कैसे एक वीडियो से ब्रिटिश परिवार राजस्थान में अपने पूर्वज की कब्र तक पहुँचा

Image (Right): Gulshan Sharma with members of the Fernandis family. Image (Left): The Grave at Bandikui, Rajasthan. Credit: Supplied by Gulshan Sharma.
इंसान कहीं भी रहे, वो अपनी जड़ें नहीं भूलता। कुछ ऐसा ही अनुभव पत्रकार गुलशन शर्मा के साथ राजस्थान के बांदीकुई में हुआ। उन्होंने पुराने इंटरनेशनल चर्च और पास की पीली कोठी का वीडियो बनाया, जिसे देखने के बाद इंग्लैंड से फ़र्नांडीस दंपत्ति ने उनसे संपर्क किया। वो 1950 के दशक में अपनी दिवंगत दादा की कब्र खोजने आए थे। पुराने कागज़ और धुँधली तस्वीरों के साथ उन्होंने गुलशन से मदद ली और अपने दादा की कब्र, घर और चर्च आज भी मौजूद जगह पर देखी। यह कहानी याद दिलाती है कि परिवार और जड़ें समय और दूरी के पार भी जुड़ी रहती हैं।
Share



