योग निद्रा: एक अत्यधिक आरामदेह प्राचीन ध्यान तकनीक

Yoga class in studio.

Yog Nidra helps you to relax and feel restored Credit: VisualCommunications/Getty Images

इस कड़ी में, भारत में उत्पन्न हुई एक प्राचीन ध्यान तकनीक, योग निद्रा के साथ गहरी शांति का अनुभव करें। यह नाम संस्कृत शब्द 'निद्रा' से आया है, जिसका अर्थ है नींद। आप लेट जाएं और आंखें बंद कर इसे सुनें।


योग निद्रा एक प्राचीन ध्यान तकनीक है जो भारत में उत्पन्न हुई है, और यह एक व्यापक योग अभ्यास का हिस्सा है। योग की उत्पत्ति के प्रमाण या चिन्ह 5,000 साल से भी पहले उत्तर भारत में देखे जा सकते है।
All male Yoga class - Savasana
Yog Nidra is about experiencing a deep sense of calm within yourself Credit: Sarah Mason/Getty Images
योग निद्रा अब दुनिया भर में फैल गई है। हो सकता है कि आपने भी कुछ योग कक्षाओं के अंत में इसकी एक छोटी सी प्रक्रिया का अनुभव किया हो।

इस ध्यान का उद्देश्य अपने भीतर की शांति की स्थिति खोजना और एक नींद जैसी अवस्था में प्रवेश करना है जो आपको स्वयम् की शक्ति संजोने उससे परिचित होने का एहसास कराती है।
Yoga class in studio.
The aim of this meditation is to find a state of calm within yourself Credit: VisualCommunications/Getty Images

यह ध्यान योग, ‘सागर के साथ योग’ के द्वारा साथ लिखा गया था। सागर मेलबर्न स्थित हथ योग शिक्षक हैं, जो 30 वर्षों से अधिक समय से योग का अभ्यास कर रहे हैं।

एसबीएस रेडियो ऐप पर इस पॉडकास्ट को या अपने पसंदीदा पॉडकास्ट ऐप जैसे ऐप्पल पॉडकास्ट, गूगल पॉडकास्ट या स्पॉटिफ़ पर इस श्रृंखला के सभी छह एपिसोडस् को फॉलो करें।

Share
Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand